रांची: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रिम्स (Rims) अराजपत्रित कर्मचारी संघ की ओर से 18 जून से आंदोलन किया जाएगा।
इसे लेकर शुक्रवार को संघ के लोगों ने बैठक की और मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया।
संघ के सदस्य महेंद्र कुमार ने बताया कि संघ 18 जून से अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा। यह आंदोलन 18 से शुरू होकर 27 जून तक चलेगा।
9 बजे से दोपहर 12 बजे तक OPD सेवा को बंद किया जाएगा
18 और 19 जून को कर्मचारी (Staff) काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। 21 जून को संघ निदेशक कार्यालय के सामने मौन प्रदर्शन किया जायेगा।
23 जून को कलमबंद हड़ताल, 25 जून को प्रशासनिक भवन की तालाबंदी और 27 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक OPD सेवा को बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह आंदोलन संघ डबल EPF (Double EPF) वसूली के खिलाफ कर रहा है।