ऑटो

River Indie, OLA, Ather 450x ,Tvs Iqube, Bajaj Chetak, कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट, देखें लिस्ट

Electric Scooter : भारतीय बाजार (Indian Market) में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसमें बड़े-बड़े वाहन निर्माता कंपनियों से लेकर स्टार्टअप कंपनियां (Startup Companies) भी अपना कदम आगे बढ़ा रही है।

प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट (Premium Electric Scooter Segment) हर नए लॉन्च के साथ दिलचस्प होता जा रहा है और इस लिस्ट में शामिल बेंगलुरू (Bangalore) स्थित स्टार्टअप कंपनी रिवर है।

कंपनी की पहली पेशकश इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Indy Electric Scooter) है जो खराब सड़को पर भी आराम से चलती है। River Indie, Ola, Ather 450x ,Tvs Iqube, Bajaj Chetak के बीच की तुलना लेकर आए हैं।

River Indie, OLA, Ather 450x ,Tvs Iqube, Bajaj Chetak, कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट, देखें लिस्ट-River Indie, OLA, Ather 450x, Tvs Iqube, Bajaj Chetak, which scooter is best for you, see list

OLA S1 Pro

OLA S1 Pro देश में सबसे अधिक बिकने वाले Premium Electric Scooter में से एक है। Ola S1 Pro एक धमाकेदार मॉडल है, जिसमें कीमत के लिए कई सारे फीचर्स है।

इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये है। इसकी तुलना में River Indy  1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) पर लगभग 4 हजार रुपये सस्ती है।

River Indie, OLA, Ather 450x ,Tvs Iqube, Bajaj Chetak, कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट, देखें लिस्ट-River Indie, OLA, Ather 450x, Tvs Iqube, Bajaj Chetak, which scooter is best for you, see list

दोनों स्कूटरों में 4 kWh का बैटरी पैक मिलता है, River Indie एक बार चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज प्रदान करती है। S1 प्रो 116 किमी प्रति घंटे की उच्च गति का दावा करती है।

Ather 450X

सेगमेंट में सबसे सक्षम Electric Scooters में से एक है, Ather 450X के स्कूटर को भारतीय बाजार (Indian Market) में काफी पसंद किया जाता है।

इसमें कई अपडेट (Update) भी कंपनी ने किए है। 450X की कीमत 1.58 लाख रुपये है। जो इसे River Indie के मुकाबले महंगी बनाती है। एथर भी हाल ही में एक नई बैटरी में चला गया और 146 किमी की रेंज प्रदान करने का दावा करती है।

River Indie, OLA, Ather 450x ,Tvs Iqube, Bajaj Chetak, कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट, देखें लिस्ट-River Indie, OLA, Ather 450x, Tvs Iqube, Bajaj Chetak, which scooter is best for you, see list

जबकि इसे एक बार चार्ज करने पर 105 किलोमीटर की रेंज मिलती है। 450X इंडी पर 3.9 सेकंड की तुलना में 3.3 सेकंड में चलती है। 450X को एक हाई-टेक डिजिटल कंसोल (Hi-tech Digital Console) से की सुविधा मिलती है।

TVS iQube

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एक पसंदीदा ऑप्शन है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट (Standard Variant) की शुरुआती कीमत 1.05 लाख है, वहीं इसके एस वेरिएंट की कीमत 1.08लाख रुपये है।

ई-स्कूटर में 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज और 78 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड (Top Speed) प्रदान करता है।

River Indie, OLA, Ather 450x ,Tvs Iqube, Bajaj Chetak, कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट, देखें लिस्ट-River Indie, OLA, Ather 450x, Tvs Iqube, Bajaj Chetak, which scooter is best for you, see list

River Indie न केवल एक प्रीमियम स्कूटर है बल्कि ये स्पीड और फीचर्स में भी दमदार है। iQube पर BLDC हब मोटर के मुकाबले इसमें मिड-ड्राइव मोटर भी मिलती है।

Bajaj Chetak

बजाज चेतक (Bajaj Chetak) को आखिर कौन नहीं जानता होगा, ये स्कूटर आज से ही नहीं कई सालो से लोगों के दिलो पर राज करते आ रहा है। Bajaj Chetak की कीमत 1.52 लाख रुपये है ।

River Indie, OLA, Ather 450x ,Tvs Iqube, Bajaj Chetak, कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट, देखें लिस्ट-River Indie, OLA, Ather 450x, Tvs Iqube, Bajaj Chetak, which scooter is best for you, see list

इसे एक बार चार्ज करने पर 90 किमी की रेंज के साथ 3 kWh का बैटरी पैक और 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। Chetak में मेटल बॉडी (Metal Body) और बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी (Build Quality) है, जो कि इंडी समेत इस सेगमेंट के ज्यादातर स्कूटर में नहीं है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker