Future Consumer की बिक्री में Reliance Retail का हिस्सा 63 फीसदी रहा

0
40
Advertisement

नई दिल्ली: उद्योगपति किशोर बियाणी की अगुवाई वाले फ्यूचर समूह की दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाने वाली इकाई फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (FCL) का वर्ष 2021-22 में कुल बिक्री में 63.3 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी ग्राहक Reliance Retail रही है।

FCL विनिर्माण, ब्रांडिंग, विपणन, सोर्सिंग और खाद्य, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ तथा स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत देखभाल वितरण क्षेत्र की कंपनी है।

FCL की वार्षिक रिपोर्ट 2021-22 में उन शीर्ष ग्राहकों की सूची दी गई है जिनका कुल बिक्री में योगदान दस फीसदी से अधिक है।

अकेले रिलायंस रिटेल का योगदान 611.75 करोड़ रुपये रहा है

इस सूची में रिलायंस रिटेल और फ्यूचर रिटेल (FRL) के नाम हैं जिनकी 970.08 करोड़ रुपये के कुल राजस्व में 854.22 करोड़ रुपये यानी करीब 88 फीसदी का योगदान है। अकेले रिलायंस रिटेल ( Reliance Retail ) का योगदान 611.75 करोड़ रुपये रहा है।

इस समय दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही फ्यूचर समूह की कंपनी FRL का इस बिक्री में हिस्सेदारी 242.47 करोड़ रुपये यानी 25 फीसदी रही है।

एक साल पहले 587 करोड़ रुपये की कुल बिक्री में Reliance Retail  का योगदान 26.8 फीसदी और एफआरएल का करीब 55 फीसदी था।

कंपनी ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में कंपनी कुछ परिसंपत्तियों और निवेश/ब्रांड के मौद्रीकरण के जरिये कर्ज कम करने की योजना पर काम कर रही है।’’