बोकारो: सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road Safety Week) के तहत बुधवार को समाहरणालय परिसर (Collectorate Complex) से जागरुकता रथ को उपायुक्त (DC) कुलदीप चौधरी (Kuldeep Chowdhary) एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
DAV सेक्टर-4 के छात्र एवं छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली।
दंडनीय प्रावधान की भी देगा जानकारी
DC ने बताया कि यह जागरुकता रथ जिले के सभी 9 प्रखंडों (Blocks) में जाएगा और यातायात के नियम को पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करेगा।
साथ ही जो दंडनीय प्रावधान भी है उसकी जानकारी देने का काम करेगी।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार गाने चंदन कुमार झा ने बताया कि जागरुकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों एवं चौक चौराहों पर प्रखंड जांच भी की जाएगी एवं लोगों को जागरूक भी की जाएगी।