खूंटी : जिला परिवहन पदाधिकारी (District Transport Officer) के निर्देश पर जिले के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपारोम, राजकीय मध्य विद्यालय मारंगहादा तथा मध्य विद्यालय, खूंटी में सड़क सुरक्षा टीम द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा तथा यातायात (Road Safety And Traffic) के नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाएं, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा तथा अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
‘सभी के लिए महत्वपूर्ण है यातायात नियमों का पालन’
जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने बताया कि प्रति वर्ष देश तथा राज्य में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं (Road accidents in thousands) हो रही हैं, जिससे काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है।
हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यों, मित्रों को यातायात नियमों (Traffic Rules) के प्रति जागरूक करें। यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है।
इस दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रौशन, सड़क अभियान्त्रिकी विश्लेषक संदीप हेमरोम तथा आइटी सहायक ओम प्रकाश उपस्थित थे।