रोहतास के DM धर्मेंद्र कुमार ने महिला अधिकारी से रचाई दूसरी शादी, जानिये पूरी लव स्टोरी

उसी दौरान दिनारा में एक नल जल योजना (Tap Water Scheme) की जांच के दौरान DM धर्मेंद्र कुमार हिंदी की चर्चित फिल्म ‘शोले’ की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गए

News Desk
3 Min Read

पटना: अपने कामों से चर्चा में रहने वाले बिहार (Bihar) के रोहतास जिले के DM धर्मेंद्र कुमार (DM Dharmendra Kumar) फिर चर्चा में हैं। इस बार वे शादी को लेकर खबर में हैं।

दरअसल, उन्होंने अपनी अधीनस्थ अधिकारी अनु पांडेय (Anu Pandey) के साथ दूसरी शादी कर ली है। अनु पटना कृषि विभाग में OSD के पद पर नियुक्त हैं।

बता दें कि वर्ष 2018 में जमुई (Jamui) में DM रहते धर्मेंद्र कुमार का अपनी पहली पत्नी वत्सला सिंह से तलाक हुआ था।

रोहतास के DM धर्मेंद्र कुमार ने महिला अधिकारी से रचाई दूसरी शादी, जानिये पूरी लव स्टोरी- Rohtas DM Dharmendra Kumar married a female officer, know the whole love story

2013 बैच के IAS अधिकारी हैं धर्मेंद्र कुमार

धर्मेंद्र कुमार मूल तौर पर नालंदा (Nalanda) के रहने वाले हैं। वो बिहार कैडर के वर्ष 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं। UPSC की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) में उन्होंने 25वीं रैंक हासिल की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

DM के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग Jamui जिले में हुई थी। उनकी पहली शादी वत्सला सिंह से 11 मार्च 2015 को हुई थी, लेकिन शादी (Marriage) के दो साल के बाद ही विवाद गहराने लगा था।

वर्ष 2018 में जमुई में DM रहते धर्मेंद्र कुमार की अपनी पहली पत्नी वत्सला सिंह से तलाक (Divorce) हुआ था वर्ष 2018 में जमुई में DM रहते धर्मेंद्र कुमार की अपनी पहली पत्नी वत्सला सिंह से तलाक हुआ था।

रोहतास के DM धर्मेंद्र कुमार ने महिला अधिकारी से रचाई दूसरी शादी, जानिये पूरी लव स्टोरी- Rohtas DM Dharmendra Kumar married a female officer, know the whole love story

अनु पांडेय को आर्म्स मजिस्ट्रेट के अलावा कई विभागों का सौंपा गया था प्रभार

इस बीच धर्मेंद्र कुमार का उनकी अधीनस्थ अधिकारी अनु पांडेय (Anu Pandey) के साथ संपर्क हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को समझा और शादी (Marriage) का फैसला किया। उन्होंने अनु पांडेय के साथ शादी रचा ली है।

शादी में दोनों के परिवार वाले व रिश्तेदार शामिल हुए। वहीं अनु पांडेय बक्सर (Buxar) की रहने वाली हैं। पहली पोस्टिंग सासाराम (Sasaram) में हुई थी।

उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए उनकी पोस्टिंग समाहरणालय (Collectorate) में हो गई। अनु पांडेय को आर्म्स मजिस्ट्रेट के अलावा कई विभागों का प्रभार सौंपा गया था।

रोहतास के DM धर्मेंद्र कुमार ने महिला अधिकारी से रचाई दूसरी शादी, जानिये पूरी लव स्टोरी- Rohtas DM Dharmendra Kumar married a female officer, know the whole love story

विभिन्न पंचायतों में चलाया था रात्रि विश्राम का कार्यक्रम

बता दें कि DM धर्मेंद्र कुमार ने जिले की विभिन्न पंचायतों (Various Panchayats) में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम चलाया था। अनु पांडेय उनके हर अभियान में सहयोग करती रहीं।

उसी दौरान दिनारा में एक नल जल योजना (Tap Water Scheme) की जांच के दौरान DM धर्मेंद्र कुमार हिंदी की चर्चित फिल्म ‘शोले’ की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गए थे।

Share This Article