रांची: शालीमार चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस की दुर्घटना (Shalimar Chennai Central Express accident) के कारण रांची-हटिया से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव (Ranchi-Hatiya Train Routes Change) किया गया है। रांची रेल मंडल ने इस संबंध में शनिवार को सूचना जारी की है।
बताया गया है कि खड़गपुर-भद्रक रेलखंड (Kharagpur-Bhadrak Railway Section) के अंतर्गत ट्रेन संख्या 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस के दुर्घटना के कारण रेलवे बोर्ड ने कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव का निर्णय लिया है।
रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों के लिए हेल्पलाईन नंबर भी जारी
इसमें ट्रेन संख्या 12876 आनंदविहार-पूरी एक्सप्रेस (Anandvihar-Puri Express) अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राजाबेड़ा, बोकारो स्टील सिटी, मूरी, चांडिल, सिनी, डांगोवापोसी, जरोली, नयागड़, जखपुरा होकर चलेगी।
इसके साथ रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों के लिए हेल्पलाईन नंबर (Helpline Number) भी जारी किया है। इसमें रांची स्टेशन के लिए 0651 2787260, 0651 2787070 और 9835921950 जारी किया है। हटिया रेलवे स्टेशन के लिए 0651 2600091 ,0651 2788888 और 9431351063 है।