HomeऑटोRoyal Enfield लॉन्च करने वाली है 4 नए मॉडल की बुलेट, जानें...

Royal Enfield लॉन्च करने वाली है 4 नए मॉडल की बुलेट, जानें डिटेल

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी शानदार बुलेट बाइक्स (Bullet Bikes) के लिए मशहूर है।

कंपनी लगातार अपनी Bikes को Modify कर एक नया डिजाइन देती है या फिर कुछ नए फीचर्स ADD करती है।

अब कंपनी जल्द ही 4 नए मॉडल की बुलेट (Bullet Bike) पेश करने जा रही है। खबरों की मानें तो ये सभी बाइक हिमालयन 450 (Himalayan 450) बेस आर्किटेक्चर पर तैयार की जाएंगी।

ये सभी बाइक अगले साल की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती हैं। अभी हिमालयन 450 बाइक डेवलपमेंट (Himalayan 450 bike development) फेज़ में है।

Royal Enfield

रॉयल एनफील्ड कंपनी इसी आर्किटेक्चर (Architecture) पर कम से कम चार नए मॉडल उतारने वाली है। इन सभी में एक जैसे इंजन का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड आने वाले समय में Hunter और ट्रेल शेव वाली बाइक्स लाने की तैयारी में है और इन पर काम भी शुरू हो गया है।

कंपनी की कोशिश है कि 350 CC और 650 CC की रेंज के बीच वाली भी एक बाइक लाई जाए। इसीलिए Himalayan 450 पर काम चल रहा है और इसी के हिसाब से नया सेगमेंट तैयार करने की कोशिश की जा रही है।

Royal Enfield

 

मॉडल में नजर आ रहे हैं कई तरह के बदलाव

लंबे समय से हिमालयन 450 (Himalayan 450) की टेस्टिंग की जा रही है लेकिन अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है।

मॉडल को देखकर इतना तो पता चल गया है कि यह सिंगल पीस सीट वाली बाइक होगी और साइलेंसर (Silencer) पिछली सीट के नीचे होगा।

नए मॉडल की बाइक के टायर (Tire) में भरपूर संस्पेशन दिया जाएगा ताकि राइडर्स (Riders) को दिक्कत न हो। इस बाइक के मॉडल को देखकर इतना तो समझ में आ गया है कि यह बाइक अब तक की सबसे शानदार डिजाइन वाली बाइक होने वाली है।

Royal Enfield

इन नई बाइक्स की कीमत भारत में लगभग 3 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इन बाइक्स की खासियत इनके चौड़े टायर, अलग फ्यूल टैंक और बेहतर सस्पेंशन (Suspension) हो सकता है।

बाइक का वजन भी पिछले मॉडल (Model) की तुलना में कम रखा जाएगा। जो कि लोगों को काफी पसंद भी आएगा।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...