रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने भारी मात्रा में रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से शराब के साथ शंकर गुप्ता (Shankar Gupta) को गिरफ्तार किया है।
बरामद शराब में रॉयल स्टैग कंपनी (Royal Stag Company) 750 ml की 10 बोतल और मैक डबल्स 180 ml की 22 बोतल बरामद की गई है। शंकर गुप्ता दिल्ली के लाजपत नगर थाना निवासी है। वह ट्रेन संख्या 18624 के एस छह में सवार था।
SI Ashwini Kumar ने बुधवार को बताया कि उत्पाद विभाग रांची को जब्त शराब और गिरफ्तार आरोपित को सौंप दिया गया।