RPF की उड़नदस्ता टीम ने मोबाइल चोरी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

बताया जाता है कि आरपीएफ एएसआई बलबीर प्रसाद प्लेटफार्म गश्त में थे इसी दौरान गुलगुलिया सुनील भागने लगा

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: चक्रधरपुर मंडल RPF की उड़नदस्ता टीम ने बीते रात टाटानगर स्टेशन से यात्रियों की मोबाइल चोरी (Mobile Theft) करते हुए सुलीन भुंगिया और अभय कुमार सिंह को रंगे हाथों पकड़ा।

बताया जाता है कि RPF ASI  बलबीर प्रसाद (Balbir Prasad) प्लेटफार्म गश्त में थे इसी दौरान गुलगुलिया सुनील भागने लगा। जिसे GRP व RPF जवानों की मदद से खदेड़कर पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया।

आरोपी को पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

पूछताछ में उसने GRP एवं RPF को जवानों बताया कि Waiting Hall  में अभय ने भी एक यात्री की मोबाइल चोरी की है। जीआरपी व आरपीएफ जवानों के साथ उड़नदस्ता टीम ने उसको भी पकड़ लिया।

GRP के अनुसार दोनों के खिलाफ RPF ASI  बलबीर प्रसाद के बयान पर केस दर्ज कर पूछताछ जारी है ताकि दोनों से स्टेशन व ट्रेनों (Stations and Trains) में अंजाम देने वाली घटनाओं की जानकारी मिल सके। पूछताछ के बाद रेल पुलिस ने सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया।

Share This Article