रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक नाबालिक को बचाया है।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ के उपनिरीक्षक हेमंत कुमार के साथ में महिला प्रधान आरक्षी रीना रॉय और रश्मि प्रभा की ओर से लोहरदगा स्टेशन (Lohardaga Station) पर चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर एक नाबालिग को अकेले संदेहास्पद अवस्था मे बैठा देखा ।
शक होने पर उससे पूछताछ की गई, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आगे पूछताछ में उसने अपना नाम बताया। साथ ही रांची के जगन्नाथपुर का निवासी बताया।
नाबालिग ने बताया कि वह लोहरदगा से रांची मेमू ट्रेन पकड़ने वाला था लेकिन पकड़ नही सका। इसलिए स्टेशन पर वो अकेला रह गया। बाद में आरपीएफ ने बच्चे को चाइल्डलाइन लोहरदगा (Childline Lohardaga) को सौंप दिया।