लोहरदगा रेलवे स्टेशन से RPF ने दो नाबालिगों को बचाया

Central Desk
1 Min Read

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन से दो नाबालिगों को बचाया है। दोनों को चाइल्ड हेल्पलाइन लोहरदगा (Child Helpline Lohardaga) को सौंप दिया गया है।

RPF के मुताबिक लोहरदगा स्टेशन (Lohardaga Station) पर चेकिंग के दौरान दो नाबालिगों को देखा गया। दोनों बुकिंग कार्यालय के पास थे। संदेह होने पर उनसे पूछताछ की। पता चला कि दोनों घर से फरार हुए हैं।

दोनों ने अपना पता लोहरदगा बताया। इसके बाद दोनों के माता-पिता के साथ चाइल्ड हेल्प लाइन से भी संपर्क किया गया।

RPF की टीम में SI रंजीत राय, स्टाफ कविता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रश्मि प्रभा, अमित कुमार तथा रानी सिंह शामिल थीं।

Share This Article