रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से दो नाबालिगों को बचाया है। RPF रांची की मेरी सहेली टीम और नन्हे फरिस्ते टीम शुक्रवार को स्टेशन राउंड चेकिंग (Round Checking) पर थी।
इसी दौरान टीम ने देखा कि दो नाबालिग स्टेशन पर बिना किसी सामान के घूम रहे हैं। उनसे पूछने पर दोनों ने कोई संतोषजनक (Satisfactory) जवाब नहीं दिया।
दोनों नाबालिग हजारीबाग (Hazaribagh) के रहने वाले थे। दोनों ने अपने परिजनों का मोबाइल नंबर दिया। टीम ने मोबाइल नंबर (Mobile Number) पर कॉल (Call) किया।
यह पता चला कि दोनों नाबालिग चचेरे भाई हैं और 28 नवम्बर को घर से भाग गए थे। इस संबंध में हजारीबाग कोरह पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज है। दोनों नाबालिगों को रांची सीडब्ल्यूसी (CWC) के समक्ष पेश किया गया।