RPSC Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी (Government Job) तैयारी कर रहे अभ्यर्थी के लिए सुनहरा अवसर है।
आपको बता दे कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जारी कर दी है।
आयोग की तरफ से अधिसूचना के तहत राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन (Online Application) प्रक्रिया शनिवार यानी 1 जुलाई से शुरू कर रही है।
ऑफिशियल वेबसाइट से करें आवेदन
इसी के साथ जो अभ्यर्थी RPSC की RAS भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है वे राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए अपने नाम को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर लोगिन कर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि RPSC परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आयोग ने 21 जुलाई 2023 रखी है।
साथ ही RPSC RAS परीक्षा के लिए राज्य सरकार के अलग- अलग विभागों के कुल 905 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है।
क्या होनी चाहिए उम्र
जो अभ्यर्थी RPSC की RAS भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है उनकी आयु सीमा – 21 से 40 वर्ष के बिच की होनी चाहिए।
कितना देना होगा परीक्षा शुल्क
जो अभ्यर्थी RPSC की RAS भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है वे 600 रुपए देने होंगे हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए देने होंगे।
क्या होनी चाहिए योग्यता
गैरतलब है कि जो भी कैडिटेट्स राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में आवेदन करना चाहते है उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री या नोटिफिकेशन में दी गई समकक्ष योग्यता पूरी रख कर ही आवेदन करना हौगा।
इसके अलावा जो अभ्यर्थी अभी डिग्री कोर्स/स्नातक के फाइनल ईयर के एग्जाम दे रहे हैं या उनका रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ वे भी RPSC की इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि अभ्यर्थियों को संबंधित योग्यता की डिग्री RPSC RAS मुख्य परीक्षा से पहले प्राप्त कर लेनी होगी।
क्या है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
आयोग के अनुसार वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगइन कर आवेदन फॉर्म को पात्रता अभ्यर्थी फार्म भर सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों ने SSO पोर्टल या आयोग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया उन्हें सबसे पहले वहा अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी परीक्षा आदि की सूचनाएं दर्ज करनी होंगी। ओटीआर कम्प्लीट होने के बाद अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
ऐसे करें आवेदन
ऊपर दी गई वैकेंसी में आवेदन यहां दिए गए आसान स्टेप्स में किए जा सकते हैं-
RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक Apply Online पर क्लिक करें।
अब नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को RPSC RAS Recruitment 2023 के लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद अब अपने अकाउंट में लॉगइन करें।
लॉगइन होने के बाद आवेदन फॉर्म भरें, आवेदन शुल्क जमा कराएं और सब्मिट बटन पर क्लिक कर रशीद प्रिंट आउट करें।