RPSC Recruitment : राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने इस बार Vacancy उपलब्ध कराई है।
बता दें कि सहायक अभियंता के 12 खाली पदों (Assistant Engineer Post) पर भर्ती के लिए लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
आयोद द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया (Application Process) की शुरुआत हो गई है।
कैसे करें आवेदन
• सबसे पहले आयोग की आधिकारिक Website- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
• होमपेज पर दिख रहे “Assistant Engineer (Mechanical) posts” लिंक पर क्लिक करें।
• अब एसएसओ पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉग इन करें।
• इतना करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा।
• इस आवेदन पत्र को भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
• अब आवेदन पत्र (Application) को सबमिट कर दें।
• भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव कर लें।
12 पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा
इस भर्ती अभियान को असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) के खाली पड़े 12 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति बतौर सहायक अभियंता नियुक्त किया जाएगा।
गौरतलब है कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इससे कम या अधिक आयु के लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित/OBC और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।
वहीं, PWD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है। अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार, आयोग की Website पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन करने का तरीका नीचे बताया गया है।