साहिबगंज: रुबिका हत्याकांड (Rubika Murder Case) में 8 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस दिलदार (Police Dildar) के फरार मामा मैनुल अंसारी की गिरफ्तारी (Arrest) करने में असफल रही है।
मैनुल अंसारी की गिरफ्तारी पुलिस (Police) के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है।
दिलदार के मामा मैनुल अंसारी रुबिका हत्याकांड का मास्टरमाइंड
इस मामले में पुलिस (Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रुबिका (Rubika) के पति दिलदार, उसके माता-पिता समेत दस आरोपियों (Accused) को न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है।
पुलिस सूत्रों (Police Sources) ने बताया की अब तक की हुई जांच में दिलदार के मामा मैनुल अंसारी को ही रुबिका हत्याकांड (Rubika Murder Case) का मास्टमाइंड (Mastermind) माना जा रहा है।
वहीं पुलिस रिमांड (Police Remand) में पूछताछ में दिलदार की मां मरियम निशा एवं बस स्टैंड (Bus Stand) किरानी व मामा मैनुल का दोस्त मैनुल हक मोमिन ने भी घटना में उसकी अहम भूमिका की बात कही है।
पहले भी अपराध कर चुका है मैनुल
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच में पता चला है कि मैनुल पहले भी बोरियो (Borio) में एक वारदात को अंजाम देकर दिल्ली (Delhi) भाग गया था। लम्बे समय तक वह दिल्ली में रहने के बाद हाल ही में बोरियो लौटा था
। मैनुल का तीन-चार पुत्र मुंबई (Mumbai) में ही रहता है। पुलिस को अंदेशा है कि मैनुल मुंबई भी भाग सकता है।
पुलिस उसके ठिकाने का पता लगाने में जुटी है। इस बीच SP अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि दिलदार का मामा रुबिका हत्याकांड (Rubika Murder Case) की अहम कड़ी है।
उसकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कुछ नई जानकारी मिल सकती है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी (Raid) कर रही है।