पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के मानसून सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को भी अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा। प्रश्नकाल के दौरान ही विपक्ष ने अग्निपथ को लेकर नारेबाजी प्रारंभ कर दी।
बिहार विधानसभा मानसून सत्र के आखिरी दिन अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) नहीं पहुंचे। विधानसभा संचालन महेश्वर हजारी कर रहे थे। गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अग्निपथ को लेकर हंगामा प्रारंभ कर दिया।
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष समयानुसार मामले को उठाने का निवेदन करते रहे। इस बीच विपक्ष के विधायक अपनी सीट पर खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे।
सदस्यों ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन
विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। विपक्ष के सदस्य इस बीच वेल में भी पहुंच गए और केंद्र सरकार (Central government) के विरोध में नारेबाजी करने लगे।
सदन में भाजपा के संजय सरावगी अपनी बात कह रहे थे। उनकी बात जैसे ही खत्म हुई कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने एक और प्रश्न लेना चाहा पर विपक्ष की नारेबाजी इतनी तेज हो गयी कि उन्होंने सदन की कार्यवाही को भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दिया।
इसके पहले भी सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ (yojana agneepath) को लेकर विपक्ष के सदस्यों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। विपक्ष की मांग अग्निपथ योजना के विरोध में प्रस्ताव पास कराकर केंद्र को भेजने की मांग कर रहा है।