नई दिल्ली : एक साल से भी ज्यादा समय से जारी Russia-Ukraine War में अब एक नया मोड़ आ गया है।
यूक्रेन (Ukraine) ने आरोप लगाए हैं कि रूस (Russia) ने निप्रो नदी (Dnipro River) पर बने एक बड़े बांध (Dam) को धमाके से उड़ाकर तोड़ दिया है।
सामने आए Video में देखा जा सकता है कि एक बांध टूटा हुआ है जिसमें से बहुत तेजी से ढेर सारा पानी बह रहा है।
ऐसा लग रहा जैसे बांध टूटने से बिखर रहे पानी से बाढ़ के नजारे डराने लगेंगे।
Ukraine ने स्थानीय प्रशासन को आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द प्रभावित इलाके को खाली कराया जाए और उन इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाए।
रूसी सेना ने दक्षिण यूक्रेन में निप्रो नदी पर बने बांध को दिया तोड़
Ukraine ने का आरोप है कि रूसी सेना ने दक्षिण यूक्रेन में निप्रो नदी पर बने इस बांध को तोड़ दिया है।
यूक्रेन ने निप्रो नदी के तटीय इलाकों के निवासियों को निचले क्षेत्रों में बाढ़ आने की चेतावनी देते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।
यूक्रेन के गृह मंत्रालय (Ministry of Interior of Ukraine) ने नदी के दाहिने किनारे पर 10 गांवों और खेरसॉन शहर (Kherson city) के कुछ हिस्सों के निवासियों को घरेलू उपकरण बंद करके अपने जरूरी दस्तावेजों और मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
5 घंटे के भीतर पानी पहुंच जाएगा खतरनाक स्तर तक
साथ ही, भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहने को कहा है।
Kherson क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेकसांद्र प्रोकुदिन ने सुबह 7 बजे के आसपास टेलीग्राम (Telegram) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, रूसी सेना (Russian army) ने आतंकवाद के एक और कृत्य को अंजाम दिया है।
उन्होंने आगाह किया कि बांध को विस्फोट से उड़ा दिया गया है जिसकी वजह से 5 घंटे के भीतर पानी खतरनाक स्तर तक पहुंच जाएगा।
बांध के कई वीडियो तेजी से हो रहे वायरल
Social Media पर इस बांध के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इन वीडियो में देखा जा सकता है कि बांध से निकल रहा पानी तेजी से निचले इलाकों की ओर भाग रहा है और नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच रहा है।