झारखंड

सहारा के सुब्रत रॉय की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एक साथ सैकड़ों FIR के लिए डोरंडा थाने में आवेदन

रांची: सहारा इंडिया (Sahara India) से पेमेंट नहीं मिलने से नाराज कई लोग शुक्रवार को एक साथ रांची के डोरंडा थाने में पहुंचे और सामूहिक रूप से सहाराश्री सुब्रत रॉय (Saharasree Subrata Roy) के खिलाफ FIR दर्ज करने का आवेदन दिया। डोरंडा थाना में लगभग 50 महिला-पुरुष पहुंचे और नारेबाजी की।

लोगों ने कहा कि उनकी जीवन की गाढ़ी कमाई, जो उन्होंने अपने उज्जवल भविष्य के लिए रखे थे, डूब चुकी है। सोनी देवी (Soni Devi) ने कहा कि उसकी बेटी का विवाह है। वह सब्जी बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है।

उसने सहारा में पैसा जमा किया था। उसका पैसा नहीं मिल रहा है। इससे काफी परेशानी हो रही है। मनोज कुमार राशन दुकानदार ने बताया कि वह सहारा में पैसा जमा कर रहे थे।

रमेश कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया

पहले पेमेंट भी मिल जाता था। लेकिन उनका Payment नहीं मिल रहा है। उन्हें अपने बच्चे का एडमिशन कराना है। ऐसे में उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें।

थाना प्रभारी Ramesh Kumar ने लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर निर्णय लिया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker