Homeबिहारसहरसा DM, SP ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

सहरसा DM, SP ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

सहरसा: हिन्दुओं (Hindu) के महान लोक आस्था का पर्व छठ (Chhath )पूरे श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है।

इस पर्व के पवित्रता के मद्देनजर नगर निगम (Municipal Corporation) एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी छठ घाटों (Chhath Ghats) की साफ-सफाई अभियान (Cleanliness Drive) चलाया जाता है।

अधिकारियों ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा,आरक्षी अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा शहर के मत्स्यगंधा,मत्स्य विभाग,शंकर चौक, गांधी पथ, बाईपास रोड, पॉलिटेक्निक, कायस्थ टोला सहित सभी छठ घाटों का निरीक्षण (Supervision) किया गया।

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश

इस अवसर पर सदर (Sadar) SDO प्रदीप कुमार झा,सदर एसडीपीओ संतोष कुमार,नगर निगम के कार्यपालक अभियंता आदित्य कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने मत्स्यगंधा स्थित छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए कहा कि वर्तमान में जो छठ घाट है। उसे और बड़ा कर लंबा किया जाय।

साथ ही छठ घाट पर साफ सफाई विद्युत एवं सुरक्षा (Security) के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

तलाब की गंदगी को यथाशीघ्र साफ करने के निर्देश

उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए।

वही मत्स्य विभाग (Fisheries Department) के सत पोखरिया में स्थित छठ घाट के मरम्मति एवं साफ सफाई करने के साथ तालाब में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने तालाब में गंदगी के साथ मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion) के कारण पड़े अवशेष को यथाशीघ्र साफ करने के निर्देश दिए।

घाटों पर नौका सहित लाइफ जैकेट रहेंगे तैनात

इसके साथ ही सभी छठ घाट के इर्द गिर्द साफ-सफाई ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching Powder) छिड़काव के साथ ही सभी घाटों पर नौका सहित लाइफ जैकेट (Life Vest) तैनात करने का निर्देश दिए।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...