सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल होने से चार घंटे विलंब से खुली

News Aroma Media
1 Min Read

सहरसा: सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Saharsa-Patna Rajyarani Superfast Express Train) का सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। जिस कारण उक्त ट्रेन लगभग 3 घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही।

जिसके बाद में ट्रेन को दूसरी इंजन की मदद से पटना के लिए रवाना किया गया। इस दौरान भीषण गर्मी में यात्री परेशान रहे।ऐसे में उक्त ट्रेन पटना जंक्शन 3 घंटा विलंब से पहुंची।

जिसके बाद उक्त ट्रेन को वापस सहरसा के लिए रवाना करने में भी लगभग नियत समय से 4 घंटा विलंब से रवाना किया गया।

इसमें 4 घंटा विलंब से पटना से रवाना होने के कारण लौटती राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन (Rajyarani Superfast Train) सहरसा जंक्शन भी विलंब से पहुंची।

जिस कारण दोनों तरफ के रेल यात्रियों को सोमवार की उमस भरी भीषण गर्मी में परेशानियां का सामना करना पड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article