बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर दबोचा, पीटकर पुलिस के हवाले…

0
27
Sahebgang The thief who was running away after stealing the bike was caught by the villagers
Advertisement

साहिबगंज : सड़क किनारे रखी हुई बाइक की चोरी (Bike Theft) कर भाग रहे चोर को खदेड़ कर कोटलपोखर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव के लोगों ने पकड़ लिया और उसके बाद जमकर पिटाई की।

फिर इसकी सूचना कोटालपोखर थाना को दी।। सूचना मिलते ही एसआई तिपेन रविदास (SI Tipen Ravidas) घटनास्थल पहुंचे। बाइक और चोर को अपने कब्जे में लेकर बरहड़वा थाना पुलिस को सौप दिया।

खेत देखने गया था बाइक ओनर

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नगर पंचायत क्षेत्र के रेलवे मुसहरी टोला निवासी प्रभाष कुमार पासवान (Prabhas Kumar Paswan) ने बरहड़वा-पाकुड़ मुख्य पथ पर केचुआ पुल के सड़क किनारे बाइक को खड़ा कर अपने खेत देखने गया था।

15 मिनट के बाद जब खेत देख कर लौट आया तो देखा कि बाइक संख्या (JH 18H 4747) नही है। इसी बाइक को चोरी कर चोर भाग रहा था।

प्रभाष ने तुरंत बरहड़वा थाना प्रभारी, कोटालपोखर थाना प्रभारी एवं क्षेत्र में परिचितों व रिश्तेदारो को बाइक चोरी होने की सूचना दी थी। इसलिए सभी सतर्क हो गए और चोर पकड़ा गया।