साहिबगंज: कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकुंड पठान टोला में दो सगे भाई एक दुसरे के खून के प्यासे हो गए। और घरेलु विवाद (Domestic Dispute) में खूब मार-पीट किया।
खून के प्यासे दोनों भाई
अनवर हुसैन और वानिज हुसैन के बीच घरेलु विवाद में मारपीट हो गया। जिसमें बड़े भाई अनवर हुसैन (Anwar Hussain) ने छोटे भाई के ऊपर डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। इस मामले को लेकर घायल की ओर से थाना को कोई आवेदन नहीं आया है।