साहिबगंज: चोरी की मोबाइल के कारोबार (Stolen Mobile Business) को रोकने में साहिबगंज पुलिस (Sahibganj Police) कुछ हद तक सफल साबित हुई। बता दें कि उन्होंने बड़ी संख्या में मोबाइल के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया।
26 मोबाइल बरामद
इस संबंध में SP अनुरंजन किस्पोट्टा (SP Anuranjan Kispotta) ने बताया कि तीनपहाड़ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर झरना टोली निवासी अल्फयाज़ अंसारी उर्फ बबुआ को चोरी की 26 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई हैं।
गुप्त सुचना पर हुई थी छापेमारी
अल्फयाज़ अंसारी उर्फ बबुआ कांड संख्या 15/18 के तहत भी आरोपी रहा है। उस समय भी उससे मोबाइल बरामद हुए थे। इधर जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने भी गुप्त सूचना पर मदनशाही, गोपाल चौकी निवासी मो मोहिम के घर में छापामार कर भारी मात्रा में चोरी का मोबाइल बरामद किया है।
के विभिन्न कंपनियों के 25 मोबाइल
यहां पुलिस ने लगभग 3 लाख के विभिन्न कंपनियों के 25 मोबाइल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। मो मोहिम तालझारी थाना कांड संख्या 109/20 के तहत मोबाइल चोरी का आरोपी रहा है।
मौके पर सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक (Chintaman Rajak) व अन्य मौजूद थे।