रांची: रांची के रिम्स (Rims) में शुक्रवार को ड्यूटी से गायब मिले तीन डॉक्टरों कार्डियोथोरेसिक विभाग के सह प्राध्यापक डॉ राकेश कुमार, सह प्राध्यापक कार्डियोलॉजी डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और प्राध्यापक कार्डियोलॉजी डॉ हेमंत नारायण से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा।
प्रोफेशनल एटक्विट रेगुलेशन 2002 की धारा 7.24 के तहत बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए डॉक्टरों पर प्रोफेशनल मिसकंडक्ट (Professional Misconduct on Doctors) की कार्रवाई की जाएगी।
अपर निदेशक (प्रशासन) चंदन कुमार ने शनिवार को कहा कि अभी तक कार्डियोथोरेसिक विभाग के सह प्राध्यापक डॉ राकेश ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि अस्पताल से जाने की जानकारी देकर गए थे लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
स्पेशल विजिलेंस कमिटी का गठन किया गया
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को रिम्स के अपर निदेशक (प्रशासन) चंदन कुमार, निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद और डीन डॉ विवेक कश्यप द्वारा निरीक्षण के क्रम में तीन चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिले थे। प्रबंधन ने इनसे 48 घंटे के अंदर शोकॉज मांगा है।
रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद (RIMS Director Dr Kameshwar Prasad) ने कहा कि प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर निगरानी के लिए हाईकोर्ट के द्वारा एक आदेश प्राप्त है।
इसके लिए स्पेशल विजिलेंस कमिटी (special vigilance committee) का गठन किया गया है। यह कमेटी प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों की निगरानी करेगी। पकड़े गए डॉक्टरों के विरुद्ध शासी परिषद से स्वीकृति लेकर अनुमोदन और कार्रवाई होगी।