मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने सोमवार को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि न तो वह और न ही उनका प्रोडक्शन बैनर (Production Banner) ‘सलमान खान फिल्म्स’ (SKF) फिल्मों में कास्टिंग के लिए किसी तीसरे पक्ष से जुड़े हैं।
सलमान खान ने अपने Instagram पर चेतावनी देते हुए कहा कि धोखाधड़ी के उद्देश्यों के लिए उनकी कंपनी के नाम का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुपरस्टार ने इस चेतावनी को ‘आधिकारिक सूचना’ का कैप्शन दिया।
किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा
इस पोस्ट के नोटिस में लिखा गया कि ”यह स्पष्ट करना है कि न तो सलमान खान और न ही Salman Khan फिल्म्स वर्तमान में किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं।
हमने अपनी किसी भी फिल्म के लिए किसी कास्टिंग एजेंट (Casting Agent) को काम पर नहीं रखा है।”
Khan या SKF के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो…
सलमान ने आगे कहा कि इस उद्देश्य के लिए किसी भी Email या संदेश पर भरोसा न करें। यदि कोई भी Khan या SKF के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सलमान खान फिल्म्स (SKF) की स्थापना 2011 में ‘दबग’ स्टार द्वारा की गई थी। इसमें ‘बजरंगी भाईजान’, ‘हीरो’, ‘दबंग 3’, ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ और ‘किसी का भाई किसी की जान” जैसी फिल्मों को बनाया गया। अभिनय की बात करें तो सलमान अगली बार कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे।