भारत

MP विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी

लखनऊ: अगले साल होने वाले MP विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी (SP) चुनाव लड़ेंगी, इसकी घोषणा पार्टी ने की है।

पार्टी ने यह भी कहा कि, उसने आगामी राज्य चुनावों के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, BJP की नफरत की राजनीति के विकल्प के रूप में उभरने के लिए पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ मप्र में चुनाव लड़ेगी। यह केवल हमारी समाजवादी विचारधारा है जो BJP की नफरत की राजनीति को समाप्त करेगी।

MP विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी - Samajwadi Party will contest on all seats in MP assembly elections

अखिलेश ने सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का लिया संकल्प

जबकि समाजवादी पार्टी (SP) को उत्तर प्रदेश (UP) के बाहर एक प्रमुख राजनीतिक ताकत के रूप में नहीं देखा जाता है, इसने हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Elections) में एक सीट जीती है।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की स्थापना 1992 में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने की थी।

इससे पहले सितंबर में पार्टी के एक सम्मेलन में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का संकल्प लिया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker