Samsung Galaxy A54 : Samsung जल्द ही Galaxy A Series में नये हैंडसेट को मार्केट में लॉन्च करने वाला है।
लंबे समय से Samsung Galaxy A54 और Samsung Galaxy A34 को लेकर अफवाहें चल रही हैं और अब लीक्स की मानें तो ये दोनों फोन जल्द ही बाजार में आने वाले हैं। Leeks और अफवाहों के अनुसार ये दोनों फोन 15 मार्च को लॉन्च होने वाले हैं।
AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी
गौरतलब है इससे पहले Samsung ने Galaxy A53 और Galaxy A33 को बाजार में लॉन्च किया था और अब वह Samsung Galaxy A54 और Galaxy A34 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इन दोनों हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी होने की उम्मीद है।
स्टोरेज
Samsung Galaxy A54 में 2340 x 1080p पिक्सल रिजॉल्यूशन, पंच-होल कटआउट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच AMOLED FHD+ डिस्प्ले होने की बात कही गई है।
फोन को पावर देने वाला Exynos 1380 SoC है जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट में Android 13-आधारित वनयूआई कस्टम स्किन (Oneui Custom Skin) को बॉक्स से बाहर करने और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करने की संभावना है।
32MP का फ्रंट कैमरा
कैमरों के लिए, Samsung Galaxy A54 में f/1.18 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस होने की संभावना है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा होगा।
फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले
Samsung Galaxy A54 में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, NFC, OTG और 3.5 MM Headphone Jack होगा।
दूसरी ओर, Samsung Galaxy A34 5G में 2340 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.6 इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल कटआउट (Punch-Hole Cutout) होने की उम्मीद है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन मीडियाटेक डाइमेंशन (Mediatek Dimension) 1080 SoC, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज तक संचालित होगा।
पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप
प्रकाशिकी पर चलते हुए, Samsung Galaxy A34 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप (Triple Camera Setup) है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 48MP प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP Ultra-Wide Angle Lens और f/2.4 अपर्चर वाला 5MP मैक्रो लेंस है।
सेल्फी के लिए फोन में आगे की तरफ 13MP का स्नैपर है। कहा जाता है कि फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की Battery और Box से बाहर Android 13 OS बूट करने की बात कही गई है।