नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की जानीमानी कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम33 5G (Samsung Galaxy M33 5G) लॉन्च किया है।
Samsung Galaxy M33 5G एक डुअल सिम फोन है जो Android 12 बेस्ड One UI 4.1 पर चलता है। इसमें 6.6 इंच का फुलएचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है।
स्क्रीन को Gorilla Glass 5 की सेफ्टी दी गई है। फोन में 5 नैनोमीटर तकनीक पर बना Exynos का ऑक्टाकोर प्रोससर है।
इसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग देखने को मिलती है। फोन में सैमसंग का RAM Plus फीचर है जिसकी मदद से इनबिल्ट स्टोरेज में 16 जीबी तक स्पेस को रैम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
Galaxy M33 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस f/2.4 अपर्चर के साथ है।
फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है। चौथे कैमरा के रूप में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी इसमें मिलता है।
रियर कैमरा में कई तरह के प्रफेशनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी मोड भी दिए गए हैं। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi, Bluetooth और GPS का सपोर्ट है। साथ ही इसमें साउड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh बैटरी है।
8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
फोन में 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर से लैस इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।
ऑब्जेक्ट इरेजर फीचर और बोके मोड के साथ यह कई तरह के प्रीलोडेड मोड्स के साथ आता है। इसके अलावा इसमें वॉयस फोकस फीचर मिलता है जो कॉल्स के दौरान नॉइज को कम कर देता है।
गैलेक्सी एम सीरीज के पुराने फोन की तरह इसमें भी 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
जानें कीमत
Samsung Galaxy M33 5G का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट 18,999 रुपये में आता है। इसका 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 20,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
हालांकि, कंपनी इन मॉडल्स को क्रमश: 17,999 और 19,999 रुपये में इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत सेल कर रही है। यह ऑफर कब तक रहेगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
यह फोन ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट्स में आता है। इसे Amazon और Samsung India के ऑनलाइन स्टोर से 8 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा।
ICICI Bank कार्ड के माध्यम से Samsung Galaxy M33 5G की खरीद पर कंपनी 2,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दे रही है। फोन एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कोस्ट ईएमआई ऑप्शन्स के साथ भी उपलब्ध है।