Samsung Next Generation Foldable : दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung के कई शानदार फोल्डेबल स्माटफोन मार्केट (Great Foldable Smartphone Market) में उपलब्ध है।
वहीं कंपनी इस साल जुलाई में अपने Next Generation Foldable Phone को मार्केट में लॉन्च कर सकता है। मीडिया में चल रही खबरों की माने तो साउथ कोरियन कंपनी Samsung 26 जुलाई 2023 तक अपने Samsung Z Flip 5 and Galaxy Z Fold 5 को अनवील कर सकती है।
26 जुलाई को अनवील किए जाएंगे स्मार्टफोन
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अपने इस फोन की लॉन्चिंग से पहले कंपनी Samsung Galaxy Unpacked Event की मेजबानी करने की प्लानींग भी कर रही है।
वहीं Korean Language में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के ये दोनों ही नए फोल्डेबल स्मार्टफोन 26 जुलाई को Unveil किए जाएंगे। ग्राहकों के लिए ये फोन 11 अगस्त से Officially Market में अवेलबल होंगे।
Apple को टक्कर देने की तैयारी में Samsung
पब्लिश हुई Korean Report के मुताबिक Samsung Apple को और भी ज्यादा मजबूती से टक्कर देने की प्लानिंग कर रहा है।
कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 5 और Samsung Galaxy Z Flip 5 के जरिए I-Phone के लॉन्च होने से पहले के लेवल पर जाकर बिक्री को बढ़ावा देना चाहती है।
Samsung Galaxy Fold के फीचर्स
Samsung Galaxy Fold के फीचर्स Samsung की Official Website पर मौजूद जानकारी के मुताबिक Samsung Galaxy Fold में 2.8, 2.4 और 1.7 Giga Hearts का Octa Core Processor दिया गाया है।
वहीं अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें एक 18.51 सेंटीमीटर का Full Rectangle और 18.11 सेंटीमीटर का राउंडेड कॉर्नर डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉलूशन 2152 x 1536 है।
कैमरा क्वालिटी है बेहद ही दमदार
अब इसके कैमरे की बात भी कर ली जाए तो इस फोन में 12 MegaPixel, 16 MegaPixel और 12 MegaPixel के तीन रियर कैमरा दिए गए हैं।
इस मोबाइल के कैमरे को Auto Focus, 2X Optical Zoomऔर 10X तक डिजिटल जूम से भी लैस किया गया है। वहीं इस फोन के फ्रंट में एक 10 MegaPixel और एक 8 MegaPixel का कैमरा मौजूद है।
वहीं अगर इसके कीमत की बात करें तो Amazon India पर इस फोन की कीमत 1,33,498 रुपये तक है।