भारत

संजय राऊत ने गुजरात के साथ महाराष्ट्र में भी चुनाव होने की संभावना जताई

उन्होंने कहा कि अगले छह महीनों में सरकार गिराए जाने की संभावना अभी से बन गई है। संजय राऊत ने कहा कि शरद पवार ने काफी अध्ययन करने के बाद इसके संकेत अभी से दे दिए हैं

मुंबई: शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य संजय राऊत (Rajya Sabha member Sanjay Raut) ने कहा कि महाराष्ट्र में भी गुजरात के साथ ही विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Maharashtra as well as in Gujarat) करवाए जाने की तैयारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अगले छह महीनों में सरकार गिराए जाने की संभावना अभी से बन गई है। संजय राऊत ने कहा कि शरद पवार ने काफी अध्ययन करने के बाद इसके संकेत अभी से दे दिए हैं।

यह सब सिर्फ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर कब्जा जमाने के लिए किया जा रहा : संजय राऊत

संजय राऊत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि नए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवल के फैसले को पलटते हुए अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल के नेता पद से हटाकर एकनाथ शिंदे को नेता घोषित कर दिया।

संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना यूक्रेन नहीं (Shiv Sena not Ukraine) है, जिस पर कोई भी समूह कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।

यह सब सिर्फ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर कब्जा जमाने के लिए किया जा रहा है लेकिन यह कभी सफल नहीं हो सकेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker