मुंबई: BJP MLA नितेश राणे (Nitesh Rane) का बड़ा बयान (Big Statement) सामने आया है। उनका दावा है कि 10 जून से पहले संजय राउत (Sanjay Raut) NCP में शामिल होंगे।
नितेश राणे ने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीतिक में अगले कुछ दिनों में एक बड़ा भूकंप (EarthQuake) आने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 जून से पहले संजय राउत NCP जॉइन करेंगे।
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सांप को दूध पिलाया है, राउत बालासाहेब ठाकरे के भी नहीं हो पाए तो उद्धव के क्या होंगे।
‘हिंदुत्व से संजय राउत का कोई लेना देना नहीं’
नितेश राणे ने कहा कि Sanjay Raut समाजवादी विचारधारा को मनाने वाला व्यक्ति हैं। हिंदुत्व (Hindutva) से संजय राउत का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि संजय राउत को केरला स्टोरी नहीं पसंद, लगता है उन्हें केवल रशियन स्टोरी पसंद है।
अगर राउत को Kerala Story नहीं पसंद तो जल्द ही OTT पर दिशा सालियान फाइल्स का प्रीमियर होगा इसलिए ही लगातार संजय राउत अजित पवार (Ajit Pawar) के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
‘The Kerala Story’ की जगह ‘The Russian Story’ देखें राउत
राणे ने आगे कहा कि अगर आपको ‘द केरला स्टोरी’ पसंद नहीं है तो हम जल्द ही आपकी पसंद की फिल्म Disha Salian Files OTT पर रिलीज करेंगे।
अगर दिशा सालियान फाइल्स भी नहीं पसंद आई तो ‘The Russian Story’ का लिंक आपको भेजता हूं। उन्होंने कहा कि आज रविवार का दिन है परिवार के साथ मिलकर राउत को रशियन स्टोरी देखनी चाहिए।
संजय राउत पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
इससे पहले जब शरद पवार (Sharad Pawar) ने NCP के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का एलान किया था तब भी राणे ने इसका जिम्मेदार उद्धव गुट के संजय राउत को ठहराया था।
उन्होंने कहा कि राउत लगातार Ajit Pawar को टारगेट कर रहे थे, उसके बाद जो हुआ वो सबने देखा। राउत की बयानबाजी से गलत मैसेज गया और अब वो ही सब पवार परिवार में भी शुरू हो गया है जो पिछले दिनों ठाकरे परिवार में हुआ था।
राणे का आरोप था कि इसी से राउत की रोजी रोटी चलती है। हालांकि, अब शरद पवार ने इस्तीफा वापस ले लिया है।