जोन्हा फॉल में डूबने से सरला बिरला स्कूल के छात्र की मौत

0
43
Advertisement

रांची: अनगड़ा थाना क्षेत्र स्थित जोन्हा फॉल (Jonha fall) में डूबने से गुरुवार को एक छात्र की मौत हो गयी।

मृतक की पहचान आदित्य उपाध्याय (Aditya Upadhyay) के रूप में की गयी है। वह सरला बिरला स्कूल में 12वीं का छात्र था। मृतक के पिता जैप में हवलदार हैं।

जानकारी के अनुसार आदित्य अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए जोन्हा फॉल गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से पानी में गिर गया।

परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल

आदित्य को दोस्तों (Friends) ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन गहरे पानी में चले जाने से उसे नहीं बचाया जा सका।

स्थानीय लोगों की मदद से मृतक का शव (Dead body) पानी से निकाला गया। मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी, परिजन वहां पहुंच चुके हैं।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।