हरमू मैदान में सरना प्रार्थना सभा 16 को

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा (Raji Padha Sarna Prayer Meeting) की ओर से 16 अक्तूबर को हरमू मैदान (Harmu Ground) में सरना प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है।

यह आयोजन रांची (Ranchi) महानगर की ओर से किया गया है।

इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।

सभा के रवि खलखो ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से भक्तिमय और शांतिपूर्ण माहौल में होगा।

इसके लिए 150 स्वयंसेवकों की तैनाती की गयी है। श्रद्धालुओं के लिए चलंत शौचालय (Toilet) और शुद्ध पेयजल (Pure Drinking Water) की भी व्यवस्था रहेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article