झारखंड

बन्ना गुप्ता की अवैध पिस्टल को लेकर सरयू को DGP से मिला आश्वासन, उन्होंने खुद…

जमशेदपुर : Jharkhand के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) द्वारा प्रतिबंधित ग्लॉक पिस्टल (Glock Pistol) अवैध रूप से खरीदने और रखने के बारे में निर्दलीय MLA सरयू राय (Saryu Rai) ने DGP और चीफ सेक्रेटरी से शिकायत की थी।

उनका कहना है कि DGP ने इस मामले में SSP से जल्द रिपोर्ट मांगने का आश्वासन दिया है।

बन्ना गुप्ता की अवैध पिस्टल को लेकर सरयू को DGP से मिला आश्वासन, उन्होंने खुद…- Saryu got assurance from DGP regarding illegal pistol of Banna Gupta, he himself…

असहज महसूस कर रही पुलिस

सरयू ने कहा कि मंत्री की गैरकानूनी गतिविधियों (Illegal Activities) पर हाथ डालने में स्थानीय प्रशासन और पुलिस असहज महसूस कर रही है।

ऐसी स्थिति में राज्य के पुलिस एवं प्रशासनिक मुख्यालय (Police and Administrative Headquarters) से इन्हें समर्थन और निर्देश मिलना आवश्यक है, ताकि ये अपने वैधानिक दायित्व का निर्वहन कर सकें।

उनके अनुसार, ‘पुलिस महानिदेशक से मैंने कहा कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार (Indian Government) ने 21 जनवरी 2023 को ग्लॉक पिस्टल की खरीद-बिक्री को अवैध ठहराते हुए सभी राज्यों को लिखा है कि यदि किसी ने यह पिस्टल रखा है तो उसे जब्त कर सरकारी मालखाना में जमा कराएं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker