रामगढ़: Hemant Soren की सरकार में रामगढ़ जिले में विकास की बयार बह रही है। यहां खेलकूद का क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र। हर जगह लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर योजनाओं का चयन किया गया है।
यह बातें बुधवार को रामगढ़ पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री (Minister in Charge) सत्यानंद भोक्ता ने कही।
यहां उन्होंने कुल 14 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें कम्युनिटी पार्क (Community Park) और स्टेडियम (Stadium) भी शामिल हैं।
16 शौचालयों एवं 16 बाथरूम का उद्घाटन
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग (Development Department) सह प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सर्वप्रथम मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क (Model Community Park), छत्तरमांडू का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने बहुप्रतीक्षित बिरसा बस स्टैंड, रामगढ़ के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया।
मंत्री ने रामगढ़ स्थित नवनिर्मित सिदो-कान्हू स्टेडियम का उद्घाटन भी किया।
साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय (Girls High School) मांडू में 16 शौचालयों एवं 16 बाथरूम का उद्घाटन किया। मंत्री ने कुल 14 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
अप्रोच रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया
मंत्री ने पतरातू डैम के कटुवा घाट का सुंदरीकरण और सुकरीगढ़ा में निर्माणाधीन सामान्य केंद्रों में चारदीवारी एवं अप्रोच रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
दुलमी प्रखंड के सिकनी दुर्गा मंदिर से चितरपुर रेलवे ब्रिज तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, ग्राम उकरिद मोड़ (सोसो मोड़) से चामरोम मोड़ तक पथ मरम्मती कार्य का उद्घाटन किया।
इसके अलावा पतरातु रांची मुख्य पथ (पतरातू डैम) पलानी झरना तक जाने वाले पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास, प्रखंड गोला के साडम में स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) के निर्माण कार्य का शिलान्यास, मांडू के बसंतपुर पश्चिमी अंतर्गत चुटुवा नदी के केंदूबार में पुल निर्माण कार्य का उद्घाटन, पतरातू प्रखंड के सुथरपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास, मांडू प्रखंड के जोड़ाकरम में Health Center निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं दुलमी प्रखंड के सोसो में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया।
राष्ट्रीय गान सहित अन्य देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी
पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पंजाब रेजीमेंटल सेंटर की बैंड टीम ने राष्ट्रीय गान (National Anthem) सहित अन्य देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। साथ ही बच्चों ने सूर्य नमस्कार सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए।
इस मौके पर विधायक सुनीता चौधरी, डीसी माधवी मिश्रा, SP पीयूष पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।