रियाद: रॉयल सऊदी वायु सेना (Royal Saudi Air Force) का एक F–15SA Fighter Aircraft एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने ये जानकारी दी है।
किंग खालिद एयर बेस के पास हुई घटना
समाचार एजेंसी सिन्हुआ (Xinhua) ने सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से बताया कि सऊदी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता तुर्की अल-मल्की (Al-Malki) ने कहा कि दुर्घटना बुधवार को राजधानी रियाद से लगभग 800 किमी दक्षिण पश्चिम में खामिस मुशैत में किंग खालिद एयर बेस (King Khalid Air Base) के पास हुई। अल-मल्की ने कहा कि दुर्घटना का कारण जानने के लिए जांच चल रही है।
मृत लोगों की संख्या का खुलासा नहीं किया
F-15SA दो सीटों वाला फाइटर जेट है। सऊदी अरब (Saudi Arab) ने दुर्घटना में मारे गए लोगों की सही संख्या का खुलासा नहीं किया है।