Homeजॉब्सSBI Recruitment 2022 : SBI में निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन शुरू, मिलेगी...

SBI Recruitment 2022 : SBI में निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन शुरू, मिलेगी 41,000 सैलरी

spot_img
spot_img
spot_img

SBI Recruitment 2022 : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

इस अधिसूचना के माध्यम से SBI में चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (CMF-AC), चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (CMS-AC) और सपोर्ट ऑफिसर-एनीटाइम चैनल्स (SO-AC) के 641 पदों को भरा जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू की जा चुकी है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 18 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07 जून 2022

पदों का विवरण

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी) – 503
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) – 130
सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (SO-AC) – 8

योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।

आयुसीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 60 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://recruitment.bank.sbi/crpd-rs-2022-23-07/apply पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही इस लिंक https://sbi.co.in/documents/77530/25386736/17052022_Final के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (SBI Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

शॉर्टलिस्टिंग
इंटरव्यू
मेरिट लिस्ट

वेतन

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी) – रु.36,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी:-चैनल मैनेजर सुपरवाइजर (सीएमएस)।

चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) – रु.41,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी:-एजीएम (एसी) नेटवर्क।

सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) – रु.41,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी:-एजीएम (एसी) नेटवर्क

spot_img

Latest articles

दिल्ली की हवा ‘जहरीली’, सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सिर्फ डिजिटल सुनवाई

Delhi's Air Pollution : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का असर अब सुप्रीम कोर्ट की...

खूंटी-सिमडेगा रोड पर बड़ा हादसा, ट्रक पलटा, आग लगने से चालक की मौत

Khunti-Simdega Road Accident : खूंटी-सिमडेगा मुख्य सड़क पर तोरपा थाना क्षेत्र के चूरगी गांव...

तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही थी अंग्रेजी शराब, चार गिरफ्तार

Liquor Smugglers Arrest : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के चिरैयामोड़ में उत्पाद...

1 लाख के इनामी नक्सली राजा हेमंत असुर गिरफ्तार

Naxalite Raja Hemant Asur Arrest : लोहरदगा में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते...

खबरें और भी हैं...

दिल्ली की हवा ‘जहरीली’, सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सिर्फ डिजिटल सुनवाई

Delhi's Air Pollution : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का असर अब सुप्रीम कोर्ट की...

खूंटी-सिमडेगा रोड पर बड़ा हादसा, ट्रक पलटा, आग लगने से चालक की मौत

Khunti-Simdega Road Accident : खूंटी-सिमडेगा मुख्य सड़क पर तोरपा थाना क्षेत्र के चूरगी गांव...

तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही थी अंग्रेजी शराब, चार गिरफ्तार

Liquor Smugglers Arrest : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के चिरैयामोड़ में उत्पाद...