पूरी करें Higher Education का सपना, बिना Deadline के मिलेगा SBI Student Loan

News Aroma Media
3 Min Read

SBI Student Loan: हमारे आसपास कई सारे होनहार बच्चे ऐसे हैं जो पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। SBI देश के ऐसे Students को लोन ऑफर करता है। SBI के तरफ से दी जाने वाली है Student Loan देश और विदेश में हायर Education के लिए दिया जाता है।

Higher Education के लिए Loan

अगर आपको भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत है तो SBI से Student Loan ले सकते हैं। SBI की तरफ से ये देश में UGC / AICTI / IMC / सरकार द्वारा अनुमोदित कॉलेजों / विश्वविद्यालयों के रेगुलर टेक्निकल और प्रोफेशनल डिग्री / डिप्लोमा पाठ्यक्रमों सहित स्नातक, स्नातकोत्तर के अलावा कई चीज़ों के लिए दिया जाता है।

SBI Student Loan will be available without Deadline, fulfill the dream of Higher Education

इसके अलावा केंद्र सरकार या राज्य सरकार की तरफ से भी अप्रूव्ड टीचर ट्रेनिंग, नर्सिंग कोर्स के लिए Student Loan दिया जाता है। वहीं SBI Student Loan रेगुलर डिग्री/डिपलोमा कोर्स जैसे की Aeronautics, पॉयलेट ट्रेनिंग, शिपंग भी देता है। इसके Civil Aviation/Shipping/Relevant Regulatory Authority की तरफ से डायरेक्टर जनरल अप्रूवल देते हैं।

लोन के फायदे

लोन लेने पर आपको इसमें इंट्रस्ट रेट कम देना होता है।
स्टूडेंट्स के लिए ब्याज में रियायत मिलती है।
7.5 लाख रुपए तक के लोन के लिए किसी कोलैटरल सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होगी।
20 लाख तक के लोन पर कोई Processing Fees नहीं लगती।
पाठ्यक्रम पूरा होने के 1 साल बाद Repayment शुरू होता है।
पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद 15 साल तक लोन चुकाने की सुविधा मिलती है।
4 लाख रुपये तक के लोन पर कोई डेडलाइन नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

लोन की रकम

देश में एजुकेशन के लिए 50 लाख रुपये का लोन
विदेश में पढ़ाई के लिए 1.50 करोड़ रुपये का लोन
SBI स्टूडेंट लोन की प्रभावी ब्याज दर 8.65% है।
लेकिन स्टूडेंट्स के लिए ब्याज में 0.50% की छूट है।
वहीं 20 लाख रुपये तक के लोन पर प्रोसेसिंग फीस शून्य है।
वहींम20 लाख रुपये से ज्यादा के लोन पर 10,000 रुपये प्रोसेसिंग फीस है।

SBI Student Loan Cover

कॉलेज/स्कूल/छात्रावास/परीक्षा/प्रयोगशाला की फीस।
पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक किताबें/उपकरण/वर्दी और कंप्यूटर की खरीद।
कॉशन डिपॉजिट/बिल्डिंग फंड/रिफंडेबल डिपॉजिट।
विदेश में पढ़ाई के लिए यात्रा खर्च/पैसेज मनी।
अध्ययन टूर, प्रोजेक्ट वर्क और 50 हजार रुपये तक के दुपिहया वाहन की कीमत के अलावा अन्य खर्चे शामिल हैं।

यह भी पढ़े: WhatsApp अपने यूजर्स की स्टोर कर रहा जानकरी, इन स्टेप्स में ऐसे देखें पूरी Report

Share This Article