आधी रात में पति के साथ हो गया कांड, बिस्तर से प्रेमी संग पत्नी हुई फरार

पता चला कि बहू रामपुर जिले के सिविल लाइंस थाना (Civil Lines Police Station) क्षेत्र के अहमद नगर निवासी अपने प्रेमी अजय कुमार के साथ चली गई है

News Aroma Media
3 Min Read

फिरोजाबाद:  UP के फिरोजाबाद (Firozabad) से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है।

यहां शादी के बाद पति के साथ कांड हो गया। उस नई नवेली दुल्हन की शादी की मेंहदी (Wedding Henna) अभी छूटी भी नहीं थी कि वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

वो भी आधी रात में। जब पति सुबह उठा तो देखा कि पत्नी गायब है।

उसके बाद उसने अपने परिजनों को जानकारी दी और थाने जाकर पुलिस (Police) को घटना की जानकारी दी।

वहीं पत्नी के प्रेमी व उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।आधी रात में पति के साथ हो गया कांड, बिस्तर से प्रेमी संग पत्नी हुई फरार Scandal happened with husband in the middle of the night, wife absconded from bed with lover

- Advertisement -
sikkim-ad

31 मार्च 2023 को हुई थी शादी

मूल रूप से औरैया जिले के फंफूद थाना (Funfud Police Station) क्षेत्र एवं वर्तमान में टूंडला थाना (Tundla Police Station) क्षेत्र निवासी युवक की शादी 31 मार्च 2023 को हुई थी।

शादी के बाद उसकी पत्नी टूंडला स्थित मकान पर परिवार के साथ रह रही थी। घर में खुशियों का माहौल था।

बधाई गीत गाए जा रहे थे। लोग नवेली दुल्हन की मुंह दिखाई की रश्म के लिए घर आ-जा रहे थे।आधी रात में पति के साथ हो गया कांड, बिस्तर से प्रेमी संग पत्नी हुई फरार Scandal happened with husband in the middle of the night, wife absconded from bed with lover

रात करीब डेढ़ बजे प्रेमी के साथ हुई फरार

शनिवार की सुबह युवक जगा तो पत्नी नहीं दिखी। उसने बाहर आकर देखा तो घर पर भी नहीं दिखाई दी।

इस पर उसने घर वालों से पूछा तो उन्होंने भी कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।

नवेली बहू के गायब होने खबर निकली तो आसपास के लोग भी जमा हो गए।

जानकारी करने पर पता चला कि बहू रात करीब डेढ़ बजे घर का दरवाजा खोलकर अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई।आधी रात में पति के साथ हो गया कांड, बिस्तर से प्रेमी संग पत्नी हुई फरार Scandal happened with husband in the middle of the night, wife absconded from bed with lover

पुलिसकर्मियों को दी घटना की जानकारी

परिजन ने रिश्तेदारों में, पहचान वालों में फोन करके जानकारी करना शुरू कर दिए।

पता चला कि बहू रामपुर जिले के सिविल लाइंस थाना (Civil Lines Police Station) क्षेत्र के अहमद नगर निवासी अपने प्रेमी अजय कुमार के साथ चली गई है।

जानकारी हुई तो पीड़ित पति सीधे थाने पहुंचा। उसने अपनी पीड़ा पुलिसकर्मियों (Policemen) को बताई।आधी रात में पति के साथ हो गया कांड, बिस्तर से प्रेमी संग पत्नी हुई फरार Scandal happened with husband in the middle of the night, wife absconded from bed with lover

विवाहिता व प्रेमी के तलाश में जुटी पुलिस

पीड़ित ने पत्नी के प्रेमी अजय कुमार, उसके माता-पिता, भाई-बहन के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

विवाहिता (Married woman) और उशके प्रेमी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें ढूंढ लिया जाएगा।

Share This Article