रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भारत सरकार से मांग की है कि कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को भारतरत्न सम्मान मिलना चाहिए।
बन्ना गुप्ता ने शनिवार को कहा है कि ये टीकाकरण अभियान देश के वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम और मेहनत का परिणाम हैं।
इसे इवेंट मैनेजमेंट बनाने की कोई जरुरत नहीं थी।
उन्होंने कहा कि उन्हें टीका नही लगवाने का अफसोस है।
उन्होंने इसको लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर वैक्सीन लगाने की अनुमति देने को कहा था लेकिन ये नही हो पाया, जिसका उन्हें मलाल रहा।
लेकिन इस अवसर पर राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना टीकाकरण में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं।