भारत

SDM ज्योति मामले में आया नया मोड़, जांच में मनीष दोषी, DIG ने की सस्पेंड करने..

ज्योति मौर्य से रिश्तों को लेकर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर लगे गंभीर आरोपों की जांच पूरी हो गई है, इसमें वह दोषी पाए गए हैं

लखनऊ: SDM ज्योति मौर्य केस (SDM Jyoti Maurya Case) में होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) का भी नाम उछला है।

ज्योति मौर्य से रिश्तों को लेकर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ( Home Guard Commandant Manish Dubey) पर लगे गंभीर आरोपों की जांच पूरी हो गई है। इसमें वह दोषी पाए गए हैं।

SDM ज्योति मामले में आया नया मोड़, जांच में मनीष दोषी, DIG ने की सस्पेंड करने..-New twist in SDM Jyoti case, Manish guilty in investigation, DIG to suspend ..

मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश

मनीष दुबे को लेकर DIG होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट DG होमगार्ड बीके मौर्य को सौंप दी है। जांच में मनीष दुबे के 3 मामलों का जिक्र करते हुए विभाग की छवि को धूमिल करने का दोषी पाया गया है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश कर दी गई है। जांच रिपोर्ट अब शासन को भेजी जाएगी, जिसके बाद मनीष दुबे पर कार्रवाई तय होगी।

SDM ज्योति मामले में आया नया मोड़, जांच में मनीष दोषी, DIG ने की सस्पेंड करने..-New twist in SDM Jyoti case, Manish guilty in investigation, DIG to suspend ..

मनीष दुबे 3 मामलों में दोषी

जांच में मनीष दुबे के तीन मामलों का जिक्र किया गया है। पहला एसडीएम ज्योति मौर्य के साथ उनके संबंध और जिसकी वजह से विभाग की धूमिल हुई छवि है।

दूसरा मामला अमरोहा जिले का है। बताया जा रहा है कि मनीष दुबे के खिलाफ अमरोहा में एक महिला होमगार्ड ने भी आरोप लगाया था।

कमांडेंट मनीष दुबे अकेले में उसे मिलने के लिए बुलाते हैं और जब महिला होमगार्ड मिलने नहीं गई तो उसकी ड्यूटी पर रोक लगा दी गई। महिला होम गार्ड ने इस मामले की शिकायत डीजी होम से भी की थी।

SDM ज्योति मामले में आया नया मोड़, जांच में मनीष दोषी, DIG ने की सस्पेंड करने..-New twist in SDM Jyoti case, Manish guilty in investigation, DIG to suspend ..

पत्नी से मांगा था दहेज़

जांच रिपोर्ट में तीसरी शिकायत में मनीष दुबे की पत्नी का भी जिक्र किया गया है। जिसमें मनीष दुबे की पत्नी ने जांच के दौरान लिखित बयान देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद मनीष दुबे अब उससे 80 लाख रुपए दहेज (Dowry) मांग रहे हैं।

ज्योति मौर्य ने नहीं दिया बयान

बता दें कि इस मामले में जांच के दौरान पहले SDM ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) को तलब किया गया तो उन्होंने कोई भी बयान देने से इनकार किया।

लेकिन बाद में DIG होमगार्ड संतोष सिंह (Home Guard Santosh Singh) को लिखित बयान देते हुए कहा कि उनके पति आलोक मौर्य से उनका विवाद चल रहा है, जिसकी उन्होंने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में FIR दर्ज करवा दी है। मामला कोर्ट में लंबित है। उनको जो कुछ कहना होगा कोर्ट में कहेंगी।

SDM ज्योति मामले में आया नया मोड़, जांच में मनीष दोषी, DIG ने की सस्पेंड करने..-New twist in SDM Jyoti case, Manish guilty in investigation, DIG to suspend ..

मनीष की पत्नी ने भी पहले नहीं दिया था बयान

वहीं, दूसरी तरफ मनीष दुबे (Manish Dubey) की पत्नी ने भी शुरुआत में अपना निजी मामला बताकर कुछ भी बयान देने से इनकार किया लेकिन बाद में मनीष दुबे की पत्नी की तरफ से भी दो पेज का लिखित बयान DIG संतोष सिंह को दिया गया, जिसमें मनीष दुबे की पत्नी ने शादी के बाद दहेज मांगने का आरोप लगाया है।

अब शासन जांच रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे पर कार्रवाई तय करेगा। लेकिन माना जा रहा है कि शासन मनीष दुबे को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई (Departmental Action) के आदेश देगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker