झारखंड

कोडरमा स्टेशन पर ठहरेगी सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस हजारीबाग और अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस

रांची: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को लेकर गोमो और धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों का ठहराव अलग-अलग स्टेशनों पर दिया गया है।

25 अगस्त से गाड़ी संख्या 18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस (Hatia-Purnia Court Express) का चौबे स्टेशन पर, 18623/24 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का गझंडी स्टेशन पर, 12987/88 सियालदह-अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 12379/80 अमृतसर-सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस कोडरमा (Koderma) स्टेशन पर रुकेगी।

हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस रात 12.54 बजे गझंडी स्टेशन पहुंचेगी

ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस (Hatia Express) शाम 4.04 बजे चौबे स्टेशन पहुंचेगी तथा 4.06 बजे प्रस्थान करेगी. 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 10.31 बजे चौबे स्टेशन पहुंचेगी तथा 10.33 बजे प्रस्थान करेगी।

18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 1.58 बजे गझंडी स्टेशन पहुंचेगी तथा दो बजे प्रस्थान करेगी। 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस (Hatia-Islampur Express) रात 12.54 बजे गझंडी स्टेशन पहुंचेगी तथा 12.56 बजे प्रस्थान करेगी।

अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 9.35 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचेगी

12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस सुबह 4.13 बजे हजारीबाग (Hazaribagh) रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा 4.15 बजे प्रस्थान करेगी। 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 9.35 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा 9.37 बजे प्रस्थान करेगी।

12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस शाम 6.32 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी तथा 6.34 बजे प्रस्थान करेगी। 12380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस 9.56 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी तथा 9.58 बजे प्रस्थान करेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker