मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद ओपी क्षेत्र में बागमती नदी में एक नाव पलट जाने की घटना में लापता लोगों की तलाश जारी है। घटना के करीब 24 घंटे गुजर जाने के बाद अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को रात होने के बाद तलाशी अभियान रोक दिया गया था। शुक्रवार की सुबह से NDRF और SDRF की टीम फिर से तलाशी अभियान में जुटी है।
उन्होंने बताया कि…
उन्होंने बताया कि अब तक तीन शव बरामद किए गए है, जिनकी पहचान भटगामा गांव निवासी मोहम्मद नौशाद के पुत्र मजम्मद अजमत (4), शमशुल (40) और पिंटू सहनी (22) के रूप में की गई है। जिला प्रशासन के लोग भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
30 से ज्यादा लोग सवार
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बेनीबाद के पास मधुरपट्टी से भटगामा जा रही एक नाव बागमती नदी में पलट गई। बताया जाता है कि नाव पर स्कूली बच्चों और महिलाओं समेत 30 से ज्यादा लोग सवार थे।
इस हादसे में नाव पर सवार स्कूली बच्चों समेत 12 लोग लापता हो गए। घटना में कम से कम 20 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया था। NDRF और SDRF की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।