बिहार

नवादा में डेंगू से दूसरी मौत, इलाके में हड़कंप

नवादा: नवादा (Navada) जिले के वारिसलीगंज (Warisliganj) प्रखंड में डेंगू (Dengue) से दूसरी मौत (Death) हुई है।

पिछले 48 घंटे के दौरान दो की मौत से इलाके के लोगों में हड़कंप है।

प्रखंड व नगर क्षेत्र में डेंगू महामारी (Dengue Epidemic) का रूप धारण कर चुका है। प्रशासनिक व्यवस्था अब भी नाकाफी है।

हालांकि सरकारी स्तर बुधवार को नगर के गली मोहल्ले में ब्लीचिंग (Bleaching) का छिड़काव शुरू हुआ है।

फॉगिंग (Fogging) अब भी शुरू नहीं हुआ है। जबकि प्रखंड का ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से भगवान भरोसे है।

इलाज़ के दौरान पटना में मौत

बता दें कि डेंगू से पहली मौत अपसढ़ ग्रामीण सत्यप्रकाश सिंह (Satyaprakash Singh) उर्फ सतन सिंह के 20 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार (Dilkhush Kumar) की हुई।

जबकि दूसरी मौत नगर के मुड़लाचक निवासी गुमटी रोड में पंजाब चाराकल के मालिक विजय प्रसाद की हुई।

इनकी मौत इलाज़ के दौरान पटना (Patna) में हुई है।

फिर भी स्वास्थ्य महकमा रोकथाम की दिशा में पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पा रही है। अलबत्ता, नगर परिषद प्रशासन में कुछ हलचल हुई है।

दवा का छिड़काव शुरू

समय रहते रोक थाम का प्रयास नहीं किया गया तो आने वाला समय मुश्किलों भरा होगा।

हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने नवादा नगर में भी डेंगू (Dengue) के बढ़ते प्रकोप को देखकर दवा का छिड़काव (Drug Spray) शुरू कराया ।

लेकिन इतना जरूर है के प्रशासनिक अधिकारी पर्याप्त व्यवस्था करने में असफल सिद्ध हो रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker