रांची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में खुलासा हुआ है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) गैंग झारखंड में माओवादियों को विदेशी हथियार की सप्लाई करता है।
उल्लेखनीय है कि लोहरदगा और लातेहार जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन डबल बुल के दौरान पुलिस को विदेशी हथियार भी मिले थे।
इस मामले को NIA ब्रांच रांची (NIA Branch Ranchi) ने टेकओवर करते हुए 02/2022 मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
ऑपरेशन डबल बुल (Operation Double Bull) ऑपरेशन 17 दिनों तक बुलबुल जंगल में चला था। इस अभियान में नक्सलियों को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था।
13 गोलियां आदि बरामद किये गये
अभियान के दौरान 11 बड़े नक्सली (Naxalite) पकड़े गए थे। पुलिस ने 28 से ज्यादा अत्याधुनिक हथियार, 2000 से ज्यादा कारतूस और अन्य सामान जब्त किये थे।
गिरफ्तार माओवादियों की निशानदेही पर एक अमेरिकन ऑटोमैटिक राइफल, तीन इंसास, एक एलएमजी, तीन सेमी ऑटोमैटिक राइफल, आठ SLR राइफल, 315 बोर की तीन रायफल, एक कार्बाइन, एक पिस्टल, 2020 गोलियां, एसएलआर की 13 गोलियां आदि बरामद किये गये थे।
इंसास की चार, LMG की दो रेगुलर मैगजीन, एक हैंडग्रेनेड, चार वायरलेस सेट, 21 एमुनेशन पाउच, 26 कार्टिज फिलर, 30 मीटर कोडेक्श वायर, 100 मीटर फ्लैक्शिबल वायर, 16 आईईडी, लेवी की 3 लाख 27 हजार 150 रुपये, नक्सली साहित्य, केंद्रीय कमेटी (central committee) की किताब सहित अन्य सामान बरामद की गई थी।