भारत

UP के कई जिलों में धारा 144 लागू, प्रयागराज अगले दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद

Ashraf Ahmed Murder: Atiq Ahmed और अशरफ अहमद हत्याकांड (Ashraf Ahmed Murder Case) के बाद प्रयागराज (Prayagraj) में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है। वहीं प्रयागराज DM ने जिले में अगले दो दिनों तक इंटरनेट सेवा (Internet service) बंद रखने के आदेश दिए हैं।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा में गोली मारकर हत्या अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच चुका है। वहीं UP के कई जिलों में धारा 144 लागू है। इस दौरान प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है।

प्रयागराज DM के ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि जिले में अगले दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। सोशल मीडिया (Social Media) पर पूरे राज्य में कड़ी नजर रखी जा रही है।
UP के कई जिलों में धारा 144 लागू, प्रयागराज अगले दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद- Section 144 implemented in many districts of UP, Prayagraj internet service closed for next two days

रिटायर्ड जज अरविन्दे कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन

इसके अलावा हत्याकांड के जांच के लिए आयोग का गठन किया गया है। इलाहाबाद उच्चग न्यायालय (Allahabad High Court) के रिटायर्ड जज अरविन्दा कुमार त्रिपाठी (Arvinda Kumar Tripathi) की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन किया गया है।

पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबेश कुमार सिंह (Subesh Kumar Singh) और रिटायर्ड जज बृजेश कुमार सोनी को तीन सदस्य आयोग में रखा गया है।

UP के कई जिलों में धारा 144 लागू, प्रयागराज अगले दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद- Section 144 implemented in many districts of UP, Prayagraj internet service closed for next two days

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker