झारखंड

नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने किया नाकाम, घात लगाए बैठे थे नक्सली

चाईबासा: सुरक्षा बलों ने नक्सलियों (Maoists) की एक और साजिश को नाकाम कर दिया। गोईलकेरा थाना (Goilkera Police Station) क्षेत्र के मेरालगढ़ा जंगल में मंगलवार को एक IED बरामद किया।

CPI Maoist संगठन शीर्ष नेता मिसिर बेसरा (Misir Besra), अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है। इसे लेकर 11 जनवरी से लगातार सुरक्षा बलों (Security Forces) के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

सुरक्षाबलों ने बरामद किया IED

मामले के बाद, जिले के गोईलकेरा थाना (Goilkera Police Station) क्षेत्र के मेरालगढ़ा जंगल के आस-पास में सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा एक IED लगाया गया था।

जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है, एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण (Security Approach) से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ते की सहायता से उसे डिफ्यूज (Diffuse) कर दिया गया। किसी भी तरह की कोई हताहत की खबर नहीं है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/newsarom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/newsarom/public_html/wp-content/plugins/optimole-wp/inc/manager.php on line 707