अनंतनाग: अनंतनाग जिले (Anantnag District) के बिजबिहाड़ा अंतर्गत थाजीवारा इलाके में बुधवार शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ मे सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया।
फिलहाल इनकी पहचान नहीं हो सकी है। आतंकियों के शवों के साथ हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद (Found) हुआ है।
गोलीबारी के बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की अपील
बुधवार शाम सुरक्षाबलों को थाजीवारा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर Police, Army- CRPF के संयुक्त दल ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
गोलीबारी के बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण (Surrender) करने की अपील भी की लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर गोलीबारी जारी रखी। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में अन्य आतंकियों की संभावना के चलते तलाशी अभियान (Search Operation) जारी रखा है।