रांची: RIMS में तैनात सुरक्षा गार्ड अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं।
Security Guard का कहना है कि अधिकारी अपने चहेते Security Guard को हर दिन Double Duty दे रहे हैं। वहीं कुछ को मांगने पर भी नहीं मिल रहा है।
सुरक्षा में तैनात गाडों ने बताया कि उनका मानदेय इतना कम है कि एक Shift से मिलने वाले पैसे से गुजारा नहीं हो पा रहा है।
Two shift कभी-कभी मिल जाने से पैसे भी ठीक मिल जाते हैं, पर ऐसा नहीं हो पा रहा है। सुरक्षा कमी ने चेतावनी दी है कि उन्हें रोज Double Duty दी गई तो वे आंदोलन करेंगे।
सुरक्षा गाडों ने बताया कि रिम्स निदेशक कार्यालय के दो गार्ड, अधीक्षक कार्यालय और उपाधीक्षक कार्यालय के तीन गार्ड, निदेशक आवास के दो गार्ड, उपाधीक्षक आवास के एक गार्ड, पार्किंग के एक गार्ड और उपाधीक्षक के निजी सुरक्षा गार्ड को . हर दिन दो शिफ्ट की Duty जा रही है।